Home दुआ हिंदी में Roza Iftar Ki Dua ( रोज़ा इफ़तार करने की दुआ )

Roza Iftar Ki Dua ( रोज़ा इफ़तार करने की दुआ )

85
roza iftar ki dua in hindi
roza iftar ki dua in hindi

Roza Iftar Ki Dua :- मेरे प्यारे-प्यारे भाईयो और बहनो !  आमतौर पर रमज़ान मुबारक में रोज़ा इफ़तार से पहले रोज़ा इफ़तार की दुआ पढ़ने का रिवाज़ है ! लेकिन याद रहे हमें हमेशा रोज़ा इफ़तार की दुआ ( Roza Iftar Ki Dua ) जो निचे दी गयी है ! उसे रोज़ा इफ़तार करने के बाद पढ़नी चाहिए ! रोज़ा इफ़तार करने में हमेशा जल्दी करनी चाहिए ! इसका मतलब ये है ! की रोज़ा इफ़तार से पहले ही दस्तरखान बिछा लिया जाए !

और सारी इफ़तारी सजा ली जाए ! फिर रोज़ा इफ़तारी के वक़्त का इंतज़ार किया जाए ! और रोज़ा इफ़तारी से पहले हमें खूब खूब दुआ मांगनी चाहिए ! उस वक़्त मांगी हुई दुआ खुदा ए पाक कभी रद्द नहीं करता ! और जब इफ़तारी का वक़्त हो जाए ! तब बिस्मिल्लाह पढ़कर रोज़ा इफ्तार करना चाहिए ! जब रोज़ा इफ़तार कर लिया जाए ! फिर रोज़ा इफ़तार की दुआ  ( Roza Iftar Ki Dua ) जो निचे दी गयी उसे पढ़ना चाहिए !

Roza Iftar Ki Dua

रोज़ा इफ़तार की दुआ
اَللّٰهُمَّ اِنَّی لَکَ صُمْتُ وَبِکَ اٰمَنْتُ وَعَلَيْکَ تَوَکَّلْتُ وَعَلٰی رِزْقِکَ اَفْطَرْتُ.
अल्लाहुम्मा इन्नी ल क सुम्तु व बि क आमन्तु व अलै क तवक्कलतु व अला रिज़ कि क अफ़तरतु 
तर्जुमा – इफ़तार करने के बाद यह दुआ पढ़े तर्जुमा : ऐ अल्लाह ! मैंने तेरे लिए रोज़ा रखा और तुझ पर ईमान लाया !और तुझ पर भरोसा किया ! और तेरे दिए हुए से इफ़तार किया तो तू मुझ से इसको कुबूल फरमा !
Iftar Ki Dua
Iftar Ki Dua

किस चीज से इफ़तार करें – Kis Chij Se Roza Iftar Kare

हजरत सलमान बिन आमिर रदियल्लाहो तआला अन्हुमा से रिवायत है ! कि हमारे प्यारे नबी रसुलुल्लाह सल – लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया : जब तुम में कोई रोजा इफ़तार करे ! तो खजूर या छुआरे से इफतार करे

( कि वह बरकत है ) और अगर न मिले तो पानी से कि वह पाक करने वाला है ।

तिर्मिज़ी : 149 , इब्ने माजा , 123 )

You Also Read- Safar Ki Dua