Home दुआ हिंदी में Dua e Mustajab in Hindi (दुआ ए मुस्तजाब)

Dua e Mustajab in Hindi (दुआ ए मुस्तजाब)

82
dua e mustjab
dua e mustjab

Dua e Mustajab:- इस बुजुर्ग-दुआ ( Dua e Mustajab ) के असवाद यह है। जो कोई हर रोज़ इस दुआ ( Dua e Mustajab ) को पढे, और अगर रोज़ न पढ सके ! तो सप्ताह में एक बार पढे !

अगर सप्ताह में भी न पढ़ सके ! तो महीने में एक बार पढे ! अगर महीने में भी न पढ सकें, तो उम्र भर में एक दफा पढें ! और अगर खुद न पढ सके तों किसी से पढकर का सुन ले , अगर सुन भी न स के, तो इस शरीफ़ दुआ ( Dua e Mustajab ) को अपने पास निगाह के सामने रखे तो अल्लाह तआला उस बन्दे के वास्ते दोज़ख के दरवाजे. बन्द कर देगा !

और उसके वास्ते जन्नत के दरवाजे खोल देगा ! जो बन्दा इस दुआ ( Dua e Mustajab ) को पढकर अल्लाह तआला से अपनी हाजत माँगेगा, अल्लाह उसको देगा ! और सात चीजों से महफ़ूज़ ( सुरक्षित) रखेगा ।

  • (1) फ़ की री से
  • (2) दुनिया की तकलीफ से
  • (3) जान निकलने के समय की सख्ती से
  • (4 )  कब्र के अजाब से
  • (5) मुनकीर नकीर के प्रश्नों से
  • (6 ) कि या मत की सख्ती से
  • (7) जहन्नम के अजाब से

Dua e Mustajab Ki Fazilat Hindi Mein

अल्लाह पाक जन्नत में उसके लिये अपना दीदार नसीब करेगा ! और बन्दे को अल्लाह तअला मक्कारो के मकर और चुगुल खोरों की चुगली से, नेजों के घाव और जालिमो के जुल्म से, बुरे लोगों की जबान और शेतान की शरारत से , साँप बिच्छू की आफत और बिजली की ताक़त (शक्ति) से महफ़ूज़ ( सुरक्षित) ररवेगा !

दुनिया व आखिरत की सत्तर हजार बलाओं से बचायेगा ! उसके सब छोटे-बड़े गुनाह माफ़ कर देगा ! अगरचे उसके गुनाह दरख्तों के पत्तो, बारिश की बुंदों, परीन्दों ओर जानवरों से भी ज्यादा हों ! अल्लाह तआला माफ कर देगा !उसके आमाल नामे में हजार नेकियाँ लिख दी जायेगी ! उस के बदन से सत्तर हजार (70,000 ) बलायें दूर हो जायेगी !

जो कोई इस दुआ ( Dua e Mustajab ) को पढेगा ! या अपने पास रखेगा ! तो वह सर के दर्द, आधे सर के दर्द, आँख के दर्द, कान के दर्द, दातों के दर्द, सीना के दर्द, घुटनों के दर्द, हड्डियों के दर्द, दर्द जेह ( प्रसव कर दर्द ) और इन के अलावा हर प्रकार के दर्द और तक़लीफ से बचा रहेगा ! और जो बीमारी मोजूद है ! जैसे नासूर, मसाने की पथरी, कद्दू दाना, खून का बन्द होना, खून ज्यादा निकलना, देव-परी आसेब, जिन्न, शेतान वगेरह से महफ़ूज़ ( सुरक्षित) रहेगा।

दुआ ए मुस्तजाब

जिसके पास यह दुआ ( Dua e Mustajab )  हो और वह बादशाह की मज्लिस या कचहरी में जायेगा तो बडी ईज्जत पायेगा ! घर में आयेगा तो सब लोगों में महबूब होगा ! और सब उस को दोस्त रखेगे !

जब उस को दफन करेंगे तो कब्र के अजाब से बचा रहेगा ! उसकी कब्र कुशादा कर दी जायेगी ! इस दुआ ( Dua e Mustajab ) की बर्कत से सब बलाओ और आफ़तों से महफ़ूज़ ( सुरक्षित) रहेगा !

 उस की दीनी और दुनियावी मुश्किलात आसान होंगी ! इस पर किसी को शक न करना चाहिये ! इसलिये कि कुफ़्र का डर है अल्लाह शक से बचाये  ! आमीन

खुलासा यह कि इस पाक (पवित्र) दुआ ( Dua e Mustajab ) की बहुत सारी खूबियाँ है, ऊपर केवल चन्द खूबियों को बयान किया गया है । दुआ यह हैं:

You Also Read-  Dua-e-Noor

Dua-e-Mustajab in Hindi

बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम्
सुब्हा-न-क  अन्तल्लाहु  ला इला-ह इला अन्-त रब्बुल् अऱशिल् अजीमि
सुब्हा-न-क  अन्तल्लाहु ला इलाह इला अन्तर्रहमानुर्रहीमु
सुब्हा-न-क  अन्तल्लाहु ला इलाह इला अन्तल् मलिकुल् कुद्दुसु
सुब्हा-न-क  अन्तल्लाहु ला इलाह इला अन्तल् अजीजुल्जब्बारू
सुब्हा-न-क  अन्तल्लाहु ला इलाह इला अन्-तल् मुसव्विरूल् हकीमु
सुब्हा-न-क  अन्तल्लाहु ला इलाह इला अन्-तस्समी अुल् बसीरू
सुब्हा-न-क  अन्तल्लाहु ला इलाह इला अन्-तल् बसीरुस्सादिकु
सुब्हा-न-क  अन्तल्लाहु ला इलाह इला अन्-तल् हय्युल् क़य्यूमु
सुब्हा-न-क  अन्तल्लाहु ला इलाह इला अन्-तल् जब्बारुल् मुतकब्बिरु
सुब्हा-न-क  अन्तल्लाहु ला इलाह इला अन्-तल् मुब्दिउल् मुईद
सुब्हा-न-क  अन्तल्लाहु ला इलाह इला अन्-तल्लतीफुल् ख़बीरू
सुब्हा-न-क  अन्तल्लाहु ला इलाह इला अन्तस्स-मदुल् माबूदू
सुब्हा-न-क  अन्तल्लाहु ला इलाह इला अन-तल वाजिदुल् माजिदु
dua e mustjab
dua e mustjab in hindi

Dua-e-Mustajab In English

Bismillah Hirrahmaan Nirraheem
Subhaanaka Antallahu Laailaha Illah Anta Rabbul Arshil Azeem
Subhaanaka Antallahu Laailaha Illah Antar Rahmaanur Raheem
Subhaanaka Antallahu Laailaha Illah Antal Maalikul Quddus
Subhaanaka Antallahu Laailaha Illah Antal Azeezul Jabbaar
Subhaanaka Antallahu Laailaha Illah Antal Musawwirul Hakeem
Subhaanaka Antallahu Laailaha Illah Antal Samiul Baseer
Subhaanaka Antallahu Laailaha Illah Antal Baseerus Saadiq
Subhaanaka Antallahu Laailaha Illah Antal Hayyul Qayyum
Subhaanaka Antallahu Laailaha Illah Antal Jabbarul Mutakabbir
Subhaanaka Antallahu Laailaha Illah Antal Mubdiyul Mueed
Subhaanaka Antallahu Laailaha Illah Antal Lateeful Khabeer
Subhaanaka Antallahu Laailaha Illah Antas Samadul Maeed
Subhaanaka Antallahu Laailaha Illah Antal Waajidul Maajid