Home दुआ हिंदी में Ghar Me Dakhil Hone ki Dua (घर में दाखिल होने की दुआ)

Ghar Me Dakhil Hone ki Dua (घर में दाखिल होने की दुआ)

64
ghar me dakhil hone ki dua
ghar me dakhil hone ki dua

Ghar Me Dakhil Hone ki Dua :- हम जब भी घर से निकले अपनों बड़ो से सलाम करके निकले और घर से निकलते वक़्त (Ghar Se Nikalte Waqt Ki Dua) की दुआ पढ़कर घर के बाहर कदम रखे और जब भी हम घर में वापस आये तब भी हम घर में दाखिल होने की दुआ ( Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua )  पढ़कर घर में कदम रखे ! और घर में दाखिल होते ही घर में छोटा बड़ा कोई भी दिखे उसे सलाम करे! हमें उस पाक परवरदिगार का शुक्र करना चाहिए की हमें इस्लाम जैसा मजहब मिला और हुजूर मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम की उम्मत में पैदा होना हमारे लिए बहुत ही बड़ी खुशनसीबी है हमें चाहिए की हम अपने बच्चो को भी ये दुआ सिखाये” 

Ghar Me Dakhil Hone ki Dua

घर में दाखिल होने की दुआ
اللَّهُمَّ إِنِّي أَسْأَلُكَ خَيْرَ الْمَوْلَجِ وَخَيْرَ الْمَخْرَجِ، بِسْمِ اللَّهِ وَلَجْنَا، وَبِسْمِ اللَّهِ خَرَجْنَا، وَعَلَى اللَّهِ رَبِّنَا تَوَكَّلْنَا
अल्लाहुम्मा इननी असअलुका खैरल मोलिज़ी व खैरल मखरजी बिस्मिल्लाहि वलजना व बिस्मिल्लाहि खरजना व अलल्लाहि रब्बिना तवक्कलना
Tarjuma:- ऐ अल्लाह, मैं आपसे घर में दाखिल होने और बाहर निकलने की भलाई मांगता हूं ! अल्लाह के नाम से हम दाखिल होते हैं और उसी के नाम से बाहर निकलते हैं, और हम अपने रब पर भरोसा करते हैं !

 

घर में दाखिल होने की दुआ पढ़ने की अहमियत

शुक्राने की भावना: घर में दाखिल होते ही यह दुआ पढ़ने से अल्लाह का शुक्र अदा किया जाता है कि उसने हमें सलामती से वापस घर लौटाया !
बरकत का जरिया: यह दुआ घर में रहमत और बरकत का सबब बनती है !
सलाम का एहतमाम: घर में दाखिल होते ही सबको सलाम करना सुन्नत है ! यह अमल रिश्तों में मोहब्बत और बरकत लाता है !

दुआ सिखाने की अहमियत

यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इन दुआओं को सिर्फ खुद तक न रखें, बल्कि अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों को भी सिखाएं ! यह उनके लिए भी हिफाज़त और रहमत का जरिया बनेगा !

निष्कर्ष

घर से निकलते और दाखिल होते समय दुआ पढ़ना हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा होना चाहिए ! ये हमें अल्लाह की पनाह और रहमत का एहसास दिलाता है ! दुआ पढ़ने से ना सिर्फ हमें हिफाज़त मिलती है, बल्कि यह हमारी रूह को सुकून और ईमान को ताकत देती है !

तो जब भी आप घर से निकलें, “घर से निकलने की दुआ” जरूर पढ़ें और अल्लाह पर भरोसा रखें।

ये भी पढ़िए :-

रोज़ा खोलने की दुआ
शबे मेराज की दुआ
खाना खाने की दुआ
पानी पीने की दुआ
दूध पीने की दुआ
दुआ इ मुस्तज़ाब
दुआए नूर