Home दुआ हिंदी में Safar Ki Dua In Hindi ( सफर की दुआ )

Safar Ki Dua In Hindi ( सफर की दुआ )

29
0
safar ki dua in hindi
safar ki dua
Safar Ki Dua In Hindi :- किसी भी तरह का सफर हो लिहाजा ये दुआ जरूर पढ़ना चाहिए ! इससे सफर में आने वाली हर मुसीबत से अल्लाह हिफाज़त फरमाएगा ! इंशा अल्लाह !

Safar Ki Dua In Hindi

सफर की दुआ
अल्लाहुम्मा इन्ना नस’अलोका फी सफरीना हाजल बिर्रा वल्तकवा व् मीनल अमली मा तरदा अल्लाहुम्मा हावि-न अलयना हाजा अस्सफ़रा व् अत विअना बोअ दोहु अल्लाहुम्मा अंता साहिबु फी सफरी वल खलीफ़तो फि अल अहलि अल्लाहुम्मा ताइस्सफरी व् क़ाबति मुन्क़लबी व् सुवईल मंजरी फि अल अहलि वलमाली वल वलद
Tarjuma- ए अल्लाह हम तुझसे अपने इस सफर में नेकी और परहेजगारी और ऐसे अमल का सवाल करते है ! जिससे तू राजी हो ! ए अल्लाह ! तू हम पर हमारे इस सफर को आसान करदे और उसकी मुसाफत को हमारे लिए तैय करदे ! ए अल्लाह तुहि सफर में मालिक और घरवालों का बादशाह है ए अल्लाह हम तेरी पनाह मांगते है ! सफर की तकलीफ से और वापसी की बुराई से और अहलो माल व् औलाद में बुरी बात देखने से

02.आप जब भी सफर शुरू करे चाहे बस में सफर करे या बाइक में या मोटर कार में सफर करे ! जब आप किसी भी गाडी में बेठ जाए तो निचे सफर की दुआ हिंदी में दी गयी है इसे पढ़े !

ये सफर की दुआ आप गाड़ी में सवार होते वक़्त पढ सकते है ! या गाड़ी में सवार होने के बाद भी पढ़ सकते है ! भूल जाए तो जब दौराने सफर याद आ जाए ये सफर की दुआ पढ़ सकते है !

बस, मोटर ,बाइक ,हवाई जहाज़, ट्रैन, रिक्शा आदि में सफर करते वक़्त की दुआ 

बस, मोटर ,बाइक ,हवाई जहाज़, ट्रैन, रिक्शा आदि में सफर करते वक़्त की दुआ
بِسْمِ اللهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِيْمِ – سُبْحَانَ الَّذِي سَخَّرَ لَنَا هَـٰذَا وَمَا كُنَّا لَهُ مُقْرِنِينَ وَإِنَّا إِلَىٰ رَبِّنَا لَمُنقَلِبُونَ
सुब्हानल्लज़ी सख्खर लना हाज़ा वमा कुन्ना लहू मुक़रिनीन, व इन्ना इला रब्बीना लमुनक़लिबून.
तर्जुमा – अल्लाह ताला पाक है जिसने इस सफ़र को हमारे कब्जे में दे दिया, उसकी कुदरत के बिगैर हम इसपर काबू नहीं कर पाते। 

 

3. जब आप पानी पर सफर करे तब ये  सफर की दुआ पढ़े 
यानी की कश्ती (नाव) पानी के जहाज़ में सवार होते वक़्त आप ये वाली सफर की दुआ पढ़े 
कश्ती (नाव) जहाज़ पर सफर की दुआ हिंदी में 
बिस्मिल्लाही मज़रीहा व् मुरसाहा इन्ना रब्बी आ गफ़ूरुर्रहीम
अल्लाह के नाम पर इसका चलना और ठहरना बेशक़ मेरा रब जरूर बक्शने वाला मेहरबान है

 

Home

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here